Sunday, May 16, 2021

कोरोना की चपेट में आकर पूरा परिवार खत्म! पढ़े पूरी खबर।

author photo

कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ रहे हैं, वहीं मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इसी बीच ऐसी-ऐसी कहानियां आ रही हैं, जिसे सुन कर आप खुद को खुशकिस्मत समझेंगे. ऐसी ही एक खबर नोएडा से आई है. यहां चेन्नई का एक परिवार रहता था. यहां पहले संक्रमण के कारण बेटी की मौत हो गई. इसके बाद में पति की और अब पत्नी की मौत हो गई.

अंत में महिला को कोई कंधा देने वाला भी नहीं बचा. महिला का अंतिम संस्कार श्मशान के लोगों ने करवाया.यह परिवार चेन्नई का था और नोएडा के सेक्टर-49 में रहता था. परिवार के मुखिया रामलिंगम थे. अप्रैल में उनकी बेटी को कोरोना संक्रमण हो गया, जिसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में उसका इलाज कराया गया. 


20 अप्रैल को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रामलिंगम भी इसके बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए. इसके बाद वह भी अस्पताल में भर्ती हुए. मई के पहले हफ्ते में वह भी कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. रामलिंगम की पत्नी वनिथा घर में अकेली बचीं. पति की मौत पर उन्होंने सेक्टर-94 में स्थित श्मशान में लोगों की मदद से ही रामलिंगम का अंतिम संस्कार कराया था|

This post have 0 comments


EmoticonEmoticon

This Is The Newest Post
Previous article Previous Post